छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव्स (Maldives Vacation) में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां से वह हर दिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस की ये फोटोज उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं. फोटो में हिना खान का अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है. हिना खान ने अब जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें खूबसूरत हिना खान के साथ-साथ मालदीव्स के खूबसूरत नजारे भी नजर आ रहे हैं.
Well-known actresses of Big Screen and Bigg Boss 11 contestant Hina Khan are wreaking havoc on social media these days. These days the actress is enjoying vacation in Maldives Vacation. From where she is sharing her new photos every day. These photos of the actress are being well liked among her fans. The most glamorous avatar of Hina Khan is seen in the photo. In the pictures that Hina Khan has now shared, beautiful Hina Khan as well as beautiful views of the Maldives are also seen.
#Hinakhan #Topless #Boldphotoshoot